China में Corona Virus से 25 की मौत, China में Emergency घोषित | Oneindia Hindi

2020-01-24 782

The deadly corona virus in China has killed 25 people so far. According to the Chinese government, more than 800 people have been affected by the disease. The World Health Organization (WHO) has declared an emergency in China, but has not yet declared an international public health emergency, given the horrific condition of the corona virus. The WHO says that declaring the virus a global health emergency would be quick.

चीन में जानलेवा कोरोना वायरस ने अब तक 25 लोगों की जान ले ली है। चीनी सरकार के मुताबिक 800 से भी अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं। कोरोना वायरस की भयावह स्थिति को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि की WHO ने चीन में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है,लेकिन अभी अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति की घोषणा नहीं की है। WHO का कहना है कि इस वायरस को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करना जल्द बाजी होगी।

#CoronaVirus #China #WHO

Videos similaires